मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों चोरों का चालान कर दिया है। वहीं नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एक वाहन को गिरफ्तार कर दो चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने वाहन चोरों का चालान कर दिया गया है। थाना प्र्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व विकास त्यागी निवासी सुभाषनगर की बाइक शांति मदन हॉस्पिटल के सामने से बाइक चोरी हो गयी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। पुलिस ने मामले में आशु निवासी शाहबुद्दीनपुर रोड उत्तरी रामपुरी व अनिकेत निवासी शाहबुद्दीनपुर रोड को माल रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की बाइक बरामद कर ली है। वही नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर ...