हापुड़, अक्टूबर 8 -- धौलाना। थाना कपूरपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात को सालेपुर कोटला से चोरी की बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों चोरों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि सालेपुर कोटला नहर पुल से चोरी की बाइक के साथ तीन चोर जाने वाले है। सूचना के आधार पर नहर पुल पर वाहनों की चेकिंग करना शुरु कर दिया था। एक बाइक सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया, तो तीनों पुलिस को देखकर भागने लगे। घेरा बंदी करके उनको पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी कोतवाली नगर क्षेत्र के म...