मुजफ्फरपुर, मई 30 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हाइवे स्थित भुट्टा चौक के पास शुक्रवार की शाम तीन वाहन आपस में टकरा गए। इसमें कार सवार अधिवक्ता बिशनपुर बखरी निवासी नवल किशोर प्रसाद, उनकी बहन इंदु देवी, चालक उपेंद्र महतो, गोविंद कुमार और ऑटो सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ऑटो सवार महिला की पहचान नहीं हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने सभी को मेडिकल रेफर कर दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिस कारण करीब एक घंटे तक रोड जाम रहा। अधिवक्ता गांव बिशनपुर बखरी से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले पिकअप और ऑटो में टक्कर हुई, तभी पीछे से आ रही कार भी टकरा गई। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि सभी घायलों का मेडिकल में इलाज चल रहा है।

हिंदी...