आरा, जून 28 -- चरपोखरी, एक संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चरपोखरी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में हुए उपचुनाव में तीन वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी के एक पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभी पदों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन हुआ। जानकारी के अनुसार चरपोखरी प्रखंड की मुकुंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन, मझिआंव पंचायत के वार्ड नंबर पांच और वार्ड नंबर आठ में वार्ड सदस्य का पद रिक्त चल रहा था। इन तीनों ही वार्डों में वार्ड सदस्य पद के लिए केवल एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया था। इसके परिणामस्वरूप वे सभी निर्विरोध चुन लिए गए। इसी प्रकार, सेमरांव पंचायत में ग्राम कचहरी पंच के पद के लिए हुए उपचुनाव में भी उम्मीदवार का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए इन सभी स्थानों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी की ...