देवरिया, फरवरी 14 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत क्षेत्र के एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की शिकायत कार्डधारकों ने वार्ड सदस्य तथा चेयर मैन विजय कुमार गुप्ता से की। शिकायत पर मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष ने मामले की शिकायत विभागीय जिम्मेदारों से की। मामले में दुकान की जांच करते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने मामले में नोटिस जारी करते हुए दुकानदार को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। सुबह वार्ड संख्या एक, आठ तथा तीन की दुकानदार हेमलता पाण्डेय के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था। महिलाओं का आरोप था कि अंगूठा पहले लगा दिया जाता है तथा राशन बाद में दिया जाता है। ऐसे में इसकी शिकायत वार्ड सदस्य अजीत कुमार यादव ने अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त से की। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार ने इसकी जानकारी विभागीय जिम्मेदा...