जहानाबाद, अगस्त 4 -- अरवल निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति नहीं हो, इसके लिए नगर परिषद के सफाई कर्मी के द्वारा वार्ड नंबर 13, 14 एवं 20 में जाम पानी की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। जाम नाली नाला की सफाई के लिए नगर परिषद में टीम बनाया गया है। यही टीम घूम-घूम कर नगर परिषद के सभी वार्डो में जाम नाली एवं नाला की सफाई कर रही है ताकि पानी पड़ने पर भी नगर परिषद क्षेत्र के किसी भी जगह पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। नगर परिषद क्षेत्र में 25 वार्ड है। सभी वार्डों में यह टीम घूम-घूम कर जाम नाला नाली का सफाई करने का काम कर रही है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने बताया कि नगर परिषद में नाला नाली एवं जमाव पानी के हटाने के लिए पांच टीम तैनात है। उन्होंने बताया कि कहीं से भी जल जमाव के बारे में सूचना मिलने...