मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम द्वारा शुक्रवार को आयोजित आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में तीन वार्डों के निवासियों ने जर्जर, कच्ची सड़क व नाला की समस्या बताते हुए नए सिरे से निर्माण की मांग की। वार्ड संख्या एक में अंबेडकर चौक पर आयोजित जनसंवाद में लोगों ने जलजमाव, जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट की कमी से हो रही परेशानी बताई। वार्ड पार्षद उमेश कुमार गुप्ता ने सफाई कार्यों में सुधार के साथ नए पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने पर जोर दिया। वार्ड संख्या 35 में लोगों ने खुले नाले पर स्लैब रखने, नालों की उड़ाही और क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइप के मरम्मत की मांग की। वार्ड 46 में मो. इश्तियाक, अशोक महतो व अन्य लोगों ने जलजमाव के निदान और पुलिया निर्माण का अनुरोध किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान का आश...