मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर। तीन-तीन वार्डों का हिस्सा होने के बाद भी पुरानी गुदरी रोड के हिस्से बुनियादी सुविधाएं नहीं आईं। शहर के पूर्वी भाग स्थित भवानी सिंह मार्ग से लेकर नकुलवा चौक तक मुख्य सड़क के दोनों ओर के मोहल्लों में टूटी सड़कें और बजबजाते नाले इलाके की बदहाली बयां करते हैं। वार्ड नंबर 38, 39 और 40 में पुरानी गुदरी, छोटी मजार, सिद्दीकी लेन, कन्हौली नाका, शौचालय गली व दाता कंबल शाह मजार सहित दर्जनभर मोहल्ले बसे हैं, जिनकी आबादी 15 हजार से अधिक है। लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में जलजमाव तो गर्मी में पेयजल संकट से जूझते हैं। बिजली की अनियमित आपूर्ति से रतजगे की नौबत आती रहती है। मोहल्लों में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और विद्यालय तक नहीं हैं। पुरानी गुदरी रोड इलाके में बुनियादी सुविधाओं का हाल बेहाल है। अधिकतर घरों तक नलजल का...