एटा, अक्टूबर 9 -- जनपद के तीन वर्ष से शून्य छात्र संख्या वाले नौ वित्तविहीन विद्यालयों को यूपी बोर्ड से मान्यता प्रत्याहरण संबंधी अंतिम नोटिस देने को निर्देशित किया गया है। बोर्ड ने प्रदेशभर में इस तरह के विद्यालयों की समीक्षा करते हुए जनपद स्तर से अंतिम नोटिस दिए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके बाद संबंधित विद्यालयों की ओर से संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जनपद में तीन वर्ष से शून्य छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बार-बार छात्र संख्या बताये जाने को निर्देशित किया जा रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य, प्रबंधन की ओर से छात्र संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में इस तरह के नौ वित्तविहीन विद्यालय है। इनमें पांच इंटरमीडिएट के गजराज सिंह मैमोरिय...