मधुबनी, जून 28 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर आरएस से सटे नया प्राथमिक विद्यालय बलभद्रपुर में चहारदीवारी का निर्माण कार्य पिछले ढाई-तीन साल से अधूरा पड़ा है। यह स्थिति सरकारी तंत्र की घोर लापरवाही और उदासीनता को दर्शाती है। बच्चों की सुरक्षा और स्कूल की संपत्ति के लिए महत्वपूर्ण यह परियोजना अब महज जंग खा रहे सरियों और ढहती दीवारों का ढेर बनकर रह गई है। करीब ढाई-तीन साल पहले चहारदीवारी का निर्माण शुरू हुआ था, जिसमें दीवारें तो खड़ी कर दी गईं, लेकिन आज तक एक भी पिलर की ढलाई नहीं हो पाई है। पिलरों के लिए खड़े किए गए लोहे के सरिये अब पूरी तरह से जंग खा चुके हैं। कई जगहों पर दीवारें पिलरों के अभाव में गिर गई हैं। बाकी बची दीवारें भी कभी भी गिर सकती हैं, जिससे स्कूल परिसर में आने-जाने वाले छात्रों और शिक्षकों के लिए खतरा बना हुआ है। यह स्थित...