मोतिहारी, जून 8 -- पताही। पताही थाना पुलिस ने तीन वर्ष से फरार चल रहे सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित संतोषी कुमार को पुलिस ने कोदरिया गांव से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि आरोपित संतोषी के घर कुर्की जब्ती की भी प्रक्रिया पूर्व में की जा चुकी है। अभी उसकी गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष संजय चौधरी एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...