जहानाबाद, जनवरी 31 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग तीन वर्षों से अधिक एक ही जगह पदस्थापित या प्रतिनियुक्त कर्मियों का शीघ्र तबादला होगा। इसके लिए सिविल सर्जन ने अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, अमर शहीद जगदेव प्रसाद सदस्य अस्पताल के कार्यकारी अधीक्षक एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से उनके संस्थानों में तीन वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित अथवा प्रतिनियुक्त कर्मियों की सूची मांगी है। इसके लिए तीन दिन का समय भी दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व डीएम अलंकृता पांडे ने भी सिविल सर्जन को तीन वर्षों से एक ही जगह पदस्थापित या प्रतिनियुक्त कर्मियों का तबादला करने का निर्देश दिया था। जिले के प्रभारी मंत्री ने 20 सूत्री की बैठक में उक्त आशय का निर्द...