लखनऊ, फरवरी 15 -- -उर्दू की सेवा करने वाले साहित्यकारों को उर्दू अकादमी पुरस्कारों का इंतजार -साल 2022-23 से नहीं बांटे जा सके पुरस्कार, डेढ़ साल से चेयरमैन न कार्यकारिणी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उर्दू साहित्य की सेवा करने वाले साहित्यकारों को उर्दू अकादमी के पुरस्कार नहीं मिल रहे हैं। पिछले दो वर्ष से पुरस्कार नहीं दिए गए और मार्च 2025 में तीसरा वर्ष भी इसमें जुड़ जाएगा। वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के पुरस्कारों की घोषणा का इंतजार उर्दू साहित्यकारों को है जो कि अकादमी की कार्यकारिणी नहीं होने की वजह रुका हुआ है। डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अकादमी चेयरमैन का चयन नहीं होने के साथ कार्यकारिणी का गठन भी नही किया जा सका है। यही कारण है कि तीन वर्षों से उर्दू साहित्यकारों के पुरस्कार के लिए आवेदन ठण्डे बस्ते में पड़े हैं और पु...