मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर। स्टेशन और डीएम आवास मोड़ से सटा इमलीचट्टी का इलाका। यहां की पोस्ट ऑफिस गली में ढाई हजार से अधिक की आबादी पिछले तीन साल से जलजमाव से त्रस्त है। घरों के सामने जमा नाले का गंदा पानी इतना पुराना हो गया है कि काफी दुर्गंध आती है। उसपर जमी काही के कारण लोग गिरकर चोटिल होते हैं। गंदगी के बीच से सांप-बिच्छू जैसे विषैले जंतु निकलते रहते हैं। ईंट रखकर इसी पानी को पार कर लोग आते-जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में जमा गंदे पानी की पीड़ा अफसरों और जनप्रतिनिधियों को सुना चुके हैं, लेकिन आश्वासन से आगे बात नहीं बढ़ी। बरसात में इनकी चिंता और गहरा गई है। लोगों का कहना है कि नाले के पानी की निकासी को लेकर जिम्मेदार नहीं जागे तो हमलोगों के घरों में पानी घुसना तय है। इइमलीचट्टी पोस्ट ऑफिस गली में नाले के गंद...