गंगापार, अक्टूबर 9 -- घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की चौदह वर्षीय किशोरी को पड़ोस के एक गांव के कुछ युवकों के ऊपर जबरन कैद कर दुष्कर्म करने का मामला घूरपुर थाने पहुंचा तो पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। पीड़िता के साथ विश्व हिंदू परिषद सहित कई संगठनों के लोग घूरपुर थाने पहुंच कर तीन नामजद सहित पांच अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी एक चौदह वर्षीय किशोरी और तेरह वर्षीय उसके छोटे भाई की माता-पिता की मौत हो जाने के बाद दोनों असहाय हो गए तो पड़ोसी गांव निवासी किशोरी और उसके छोटे भाई को तीन वर्ष पूर्व होटल में काम करने के नाम पर ले गया। बताया जाता है कि कुछ दिनों तक दोनों से काम कराया गया और फिर इधर कुछ महीनों पूर्व से किशोरी को उक्त आरोपी अप...