हरदोई, नवम्बर 11 -- फोटो: क्षेत्र पंचायतों की लापरवाही से अधूरा पड़ा आंगनबाड़ी केंद्र हरदोई, संवाददाता। तीन वर्ष पूर्व स्वीकृत हुए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण अधर में लटका हुआ है। आंगनबाड़ी केंद्रों का यह हाल तब है जबकि पंचायत एवं बाल विकास विभाग की ओर से देय बजट दो वर्ष पूर्व ही दिया जा चुका है। जनपद स्तरीय अधिकारियों के निर्देशों के बाद भी कार्यदाई संस्था के रूप में काम कर रही क्षेत्र पंचायतें बेपरवाह होकर अपनी ही रफ्तार में काम कर रही हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया वित्तीय वर्ष 2022-23 में जहां 101 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने थे, वहीं वर्ष 2023-24 में अतिरिक्त 90 केंद्रों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया था। कुल 191 केंद्रों के निर्माण के लिए प्रति केंद्र 11 लाख 84 हजार रुपये की लागत निर्धारित है। इनमें से दो लाख रुपय...