देवरिया, अगस्त 5 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कार्यदायी संस्था की लापरवाही से पथरदेवा के भेलीपट्टी गांव में पानी टंकी का निर्माण कार्य आधार में लटक गया। आलम यह है कि तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो टंकी बनी और नहीं लोगों को पीने के लिए शुद्ध जल मिल पाया। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। वर्ष 2022 में जल जीवन मिशन (हर घर नल से जल योजना) के तहत पथरदेवा विकास खंड के भेलीपट्टी गांव में 2.69 करोड़ की लागत से पानी टंकी निर्माण की परियोजना का शिलान्यास हुआ। इससे गांव की करीब पांच हजार आबादी को यह उम्मीद जगी की टंकी बन जाने के बाद उन्हें पीने के लिए शुद्ध जल मिलना शुरू हो जाएगा। कार्यदायी संस्था ने वर्ष 2023 से पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया। कार्यदायी संस्था ने छः माह में फाउंडेशन और टंकी का कुछ काम कराया। ...