संतकबीरनगर, नवम्बर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में समय माता मंदिर के पास पोखरे की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को चिन्हित हुए और कब्जेदारों को नोटिस जारी हुए तीन वर्ष बीत गया लेकिन अभी तक कब्जा हट नहीं सका है। तमाम कब्जेदारों ने न्यायालय में वाद दायर किया है, जहां सुनवाई चल रही है। हालांकि तहसील के अभिलेख में तीन वर्ष पहले ही पोखरे के रकबे को पोखरे के रूप में दर्ज कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदार उसे खाली नहीं करा सके। अवैध कब्जे के कारण विकास कार्य भी आगे नहीं बढ़ सका है। समय माता मंदिर के सामने स्थित 1522 नम्बर का पूरा रकबा 2.83 हेक्टेयर पोखरा है। लेकिन वर्ष 1986 में तत्कालीन तहसीलदार के कूटरचित आदेश के क्रम में 0.437 हेक्टयर भूमि को अभिलेख में आबादी दर्ज किया था। वर्ष 2022 में पोखरे के सौन्दर्यीकरण के लिए शा...