मधुबनी, दिसम्बर 18 -- मधुबनी । नगर पंचायत का मुख्य बाजार बेनीपट्टी 22 वार्डों में बटा है। इसके बाजार का फैलाव करीब पांच किलोमीटर में है। करीब 15 वर्ष पूर्व पथ निर्माण विभाग के द्वारा सड़क के एक किनारे से पक्का नाला का अधूरा निर्माण संसारि पोखरा से शुरू किया गया था। नाला निर्माण में सड़क अतक्रिमणकारियों द्वारा बाधा पहुंचाने से नाला का निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर संवेदक अपना बोरिया-बिस्तर बांध लिया। तब से यह नाला बाजार वालों के लिए परेशानी का कारण बनकर हर बरसात में समस्याएं उत्पन्न करती आ रही है। बाजार में नाला नहीं रहने से जलनिकासी एक बड़ी समस्याएं बनकर लोगों के सामने खड़ी है। नाला निर्माण में अधिक लागत की वजह से नगर पंचायत अपना हाथ उठा चुका है। नाला निर्माण की जरूरत को समझते हुए प्रशासनिक स्तर पर पहल शुरू करने के लिए बाजार के लोगों के द्वारा लग...