गंगापार, जनवरी 4 -- क्षेत्र के उरुवा वाया ऊंचडीह बाजार संपर्क मार्ग के पट्टी नाथ राव गांव स्थित नहर पुलिया की सुरक्षा दीवार पिछले तीन वर्षों से ढह चुकी है। आए दिन दुर्घटनाओं के बावजूद जिम्मेदार अमला चुप्पी साधे हुए हैं। समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पट्टी नाथ राय गांव के ग्रामीण नंदलाल, बैकुंठ नारायण आदि बताते हैं कि उक्त पुलिया की एक सुरक्षा दीवार को टूटे तीन वर्ष से अधिक हो चुके हैं, जबकि दूसरी दीवार क्षतिग्रस्त है। इस सड़क मार्ग से उरुवा, लेहड़ी, शिवपूरा, रामनगर ऊंचडीह बाजार, सोनार का तारा, जेवनिया, आदि दर्जनों गांव के ग्रामीणों का आवागमन बना रहता है। बताया कि पुलिया की सुरक्षा दीवार ढहने के बाद से कई दुर्घटनाएं हुई। लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका है। गांव के प्रधान प्रतिनिधि संदीप मिश्रा ने ब...