मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बीते तीन वर्षों में काटी गई शहर की सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी हो रही है। इसको लेकर निगम के दो इंजीनियरों को सभी 49 वार्डों का सर्वे करके कटी सड़कों की पहचान करने को कहा गया है। यह समस्या खासकर रिहायशी इलाकों में गली-मोहल्लों के स्तर पर अधिक है। दरअसल, नल जल योजना की पाइपलाइन के विस्तार को लेकर सड़कों के किनारे वाले भाग को काटा गया था। पाइप बिछाने के बाद अधिकतर सड़कों पर मिट्टी-राबिश भरकर छोड़ दिया गया। कुछ जगहों पर रोड रेस्टोरेशन का आधा-अधूरा काम हुआ। इस कारण संबंधित सड़कों पर आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है। वाहनों की आवाजाही के दौरान हादसे का खतरा रहता है। हालात की गंभीरता को देखते हुए बीते 19 सितंबर को मेयर निर्मला साहू की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक मे...