उन्नाव, नवम्बर 30 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह प्राइवेट कंपनी मे नौकरी करता था। 24 नवंबर की दोपहर जब वह कंपनी मे था। इसी बीच पत्नी गांव निवासी कमल पुत्र वंशी के साथ तीन साल के बेटे के साथ सोने-चांदी के आभूषण और 16 हजार रुपये की नगदी समेट कर भाग निकली। शाम को घर पहुंचा तो घर से पत्नी गायब थी। आसपास खोजबीन की। लेकिन कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को तहरीर दी है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पीडित की तहरीर पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...