दरभंगा, मई 14 -- सिंहवाड़ा। अपने तीन वर्षीय पुत्र को दादा के हवाले कर विवाहिता अपने प्रेमी के संग सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव से विदा हो गयी। इस प्रकार प्रेम प्रसंग में चल रहा विवाद मंगलवार की शाम समाप्त हो गया। बनौली गांव में प्यार का यह नजारा देखने के लिए लोगों की भीर लगी रही। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही एक युवक की पत्नी अपने प्रेमी को बलिया छपरा से मिलने के लिए अपनी ससुराल बनौली बुला लिया। परिजनों को पता चला तो दोनों को एक साथ पकड़ लिया। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सरपंच रमेश सहनी को परिजनों ने मौके पर बुलाया। विवाहिता के ससुर ने बताया कि संध्या लगभग आठ बजे मेरी पोती ने बताया कि चाची के घर में कोई और है। जब हम देखने गए तो हमारी बहू के घर उसका प्रेमी बैठा था। हमने मोहल्ले वालों को जानकारी दी। इसके ...