रामगढ़, मई 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी में लगभग 3 वर्ष के बाद सोमवार को ईसीजी जांच कार्य शुरू की गई। इससे हृदय रोग से जुड़े रोगियों को ईसीजी जांच करवाने में राहत मिलेगी। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के एएमओ डॉ जेडआई खान ने बताया सोमवार से 12 लीड वाली नई मशीन के साथ ईसीजी सेवा शुरू कर दिया गया है। इससे क्षेत्र के सीसीएल कर्मियों के साथ अन्य जरुरी हृदय रोग से जुड़े रोगियों के लिए ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध करया जाएगा। आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी ए में ईसीजी टेक्निशियन के रिटायर होने के बाद लगभग तीन वर्ष से ईसीजी जांच बंद हो गया था। जिससे अस्पताल के रोगियों को पेशानी हो रही थी। रोगियों को बाहर जाकर ईसीजी जांच करवानी पड़ती थी। इस कार्य में गरीब गुरबे रोगियों पर आर्थिक बोझ पड़ता था। अब अस्पताल के रागिंयों क...