नवादा, जून 21 -- कौआकोल, एक संवाददाता प्रखंड की मंझिला पंचायत अंतर्गत कोल्हुआर गांव के वार्ड संख्या 14 के लोगों को बीते तीन वर्षों से नल का जल नहीं मिल पा रहा है। जिससे वार्ड के लोगों के समक्ष पानी की समस्या विकराल बनी हुई है। ग्रामीणों की शिकायत है कि बोरिंग होने के बाद एक साल तक लोगों को पानी तो मिला, पर उसके बाद से पानी की सप्लाई बंद है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। लोगों के घरों तक लगाए गए पाइप में पानी का सप्लाई नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा पीएचईडी विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की गई। बावजूद उनके कानों पर आज तक जूं तक नहीं रेंग सकी है। लिहाजा वार्ड के लोगों को पीने की पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। आलम यह है कि जैसे जैसे गर्मी अपना प्रभाव दिखाते जा रहा लोगों के सामने पीने की पानी की समस्या विक...