कटिहार, अगस्त 31 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में विगत तीन वर्षों से नल जल मित्रों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इसे लेकर क्षेत्र के नल जल मित्रों में इन दिनों आक्रोश की स्थिति देखी जा रही है। शनिवार को क्षेत्र के नल जल मित्रों ने बारसोई प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचडी कार्यालय में पहुंच कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। मानदेय भुगतान की मांग की। उक्त आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन की अगुवाई नल जल संघ के अध्यक्ष अवध कुमार पांडेय एवं सचिव नैमुद्दीन ने की। मौके पर अध्यक्ष अवध पांडेय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत नल जल मित्रों को विगत लगभग तीन वर्षों से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। मानदेय भुगतान नहीं होने से नल जल मित्रों के समक्ष बड़ी आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गयीं हैं। नल जल मित्रों के परिवार में भरण पोषण के लाले पड़े हुए हैं। ...