देवघर, दिसम्बर 9 -- मधुपुर प्रतिनिधि तीन वर्षों से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी भेड़वा नावाडीह निवासी पिंटू राय है। उसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था। लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए ठिकाना बदलकर रह रहा था। इस बीच पुलिस को उसकी मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर टीम ने त्वरित छापेमारी करते हुए उसे धर-दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया और इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश लंबे समय से की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...