बगहा, जून 19 -- पिपरासी। स्थानीय प्रखंड अंतर्गत कार्यालयों में तीन वर्ष या उससे अधिक समय से जमे कर्मियों का स्थानांतरण होने की उम्मीद जगी है। कारण कि डीएम धर्मेंद्र कुमार द्वारा सभी कार्यालयों को पत्र भेज कर तीन वर्ष से अधिक समय से जमे कर्मियों की सूची मांगी गई है। यह सूची 20 जून तक हर स्थिति में जिला को उपलब्ध करा देनी है। इस लेटर के आते ही कार्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है। कारण कि बहुत से कार्यालयों में सात, आठ वर्षों से जमे कर्मियों द्वारा जो अपनी पैठ बनाई गई थी वह स्थानांतरण के कारण समाप्त हो जाएगी। वहीं डीएम के आदेश पर सभी कार्यालयों में कर्मियों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। विभागीय सूत्रों की माने तो पिपरासी में बीडीओ ड्राइवर सुभाष साह की नियुक्ति 2005 में हुई थी। तभी से वे प्रखंड में कार्यरत है। इस तरह दो दशक में उनका स्थानांतरण न...