खगडि़या, फरवरी 21 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि अंग्रेजी हुकूमत में जिस आयुर्वेद औषधालय नयागांव की दूर- दूर तक ख्याति थी। आज वह खुद उद्धारक का बाट जोह रहा है। इस औषधालय में अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से इलाज कराने के लि, मरीज आया करते थे, लेकिन आज स्थिति यह है कि गत तीन वर्षो सें आयुर्वेद औषधालय नयागांव का ताला तक खोलने वाला कोई नहीं है। यह स्थिति सिर्फ और सिर्फ नयागांव आयुर्वेद औषधालय कि नहीं है अधिकांश औषधालय कि यही स्थिति है क सरकार भले ही आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए लंबी-लंबी बातें करते हैं। बड़े-बड़े एडवरटाइज देते हैं, लेकिन इसकी हकीकत देखनी हो तो परबत्ता के आयुर्वेद औषधालय देखकर सहज़ ही अंदाजा लगाया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग की स्थिति यह है कि जहां एक ओर आयुर्वेद औषधालय का ताला खोलने के लिए आयुष डॉक्टर तक नहीं है। वही दूसरी ओर आयुष ड...