अररिया, जुलाई 19 -- रानीगंज, एक संवाददाता। जब से रानीगंज के बीडीओ रितम कुमार और सीओ प्रियवर्त कुमार पर रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं तब से अबतक आधिकारिक तौर पर बीडीओ और सीओ की स्थायी नहीं नियुक्ति हुई है। रानीगंज प्रखंड जहां पिछले डेढ़ दो महीनों से बीडीओ और सीओ अतिरिक्त प्रभार में है। सूत्रों की मानें तो, रानीगंज के मनरेगा के पीओ नवीन कुमार भी पिछले कुछ दिनो से कार्यालय में नजर नहीं आ रहे हैं। रानीगंज का मनरेगा कार्यालय भी जैसे-तैसे चल रहा है। पीओ के अनुपस्थिति को लेकर मनरेगा कार्यालय के कोई कर्मी कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रहें है। कभी अररिया ब्लॉक के बीएओ को रानीगंज कृषि कार्यालय का प्रभार मिलता है तो कभी जोकीहाट ब्लॉक के बीएओ को रानीगंज कृषि पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मिलता है। वर्तमान समय में जोकीहाट के बीएओ त्रिभुवन राम रानीगंज के ...