श्रावस्ती, जनवरी 9 -- जमुनहा। जमुनहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत सागर गांव के मजरा मुरैला में तालाब के पास तीन साल पहले सरकारी हैंडपंप लगवाया गया था। लेकिन उस दौरान हैंडपम्प का चबूतरा नहीं बनवाया गया था। धीरे धीरे तीन साल बीते चुके हैं। लेकिन जिम्मेदारों की ओर से हैंडपम्प का चबूतरा नहीं बनवाया गया है। इससे हैंडपम्प के चारो ओर गंदगी व कीचड़ की स्थिति बनी रहती है। जिससे संक्रमण का फैलाव होता है। ग्रामीण राजकुमार, लल्लन प्रसाद, स्वामी प्रसाद, अजय कुमार मिश्रा, पवन कुमार मिश्रा, अभय कुमार मिश्रा, वंशराज आदि लोगों ने चबूतरा बनवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...