महाराजगंज, जनवरी 24 -- कटहरी। निचलौल विकास खंड के ग्राम सभा रमपुरवा में तीन वर्ष बाद भी पंचायत भवन अधूरा पड़ा हुआ है। इसके चलते रोजगार सेवक और ग्रामीणों को असुविधा हो रही है। ग्राम सभा रमपुरवा में तीन वर्ष पहले पंचायत भवन का निर्माण शुरू हुआ था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है। यह पंचायत भवन ग्राम सभा से 200 मीटर सिवान में बनाया जा रहा है। ग्राम प्रधान फिरोज खान ने बताया कि आजादी के बाद इस ग्राम सभा में पंचायत भवन नहीं था, मिला भी तो तीन वर्षों से पंचायत भवन का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि 13 लाख 94 हजार रुपए की लागत से पंचायत भवन का निर्माण होना है। ग्राम प्रधान ने बताया कि रोजगार सेवक से भुगतान करने के लिए कहा गया तो रोजगार सेवक के पति द्वारा हीलाहवाली की जा रही है। रोजगार सेवक के पति ने बताया कि ग्राम प्रधान का आरोप निर...