रुद्रपुर, मई 13 -- काशीपुर। महिला अपराधोें पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखंड वासी आंदोलनरत रहे हैं लेकिन फिर भी पिछले तीन वर्षों में उत्तराखंड में 2583 दुष्कर्म सहित 3044 गंभीर महिला अपराध दर्ज हुये हैं। इसमें थोड़ी राहत की बात यह हैं कि वर्ष 2024 में 2022 की अपेक्षा महिला अपराधों में 5 प्रतिशत कमी आयी है। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी से उत्तराखंड में वर्ष 2024 में गंभीर अपराधों के विवरण की सूचना चाही थी। इसके उत्तर में पुलिस मुख्यालय की लोक सूचना अधिकारी ने तीन वर्षीय तुलनात्मक अपराध आंकड़ों का विवरण उपलब्ध कराया है।उपलब्ध विवरण के अनुसार वर्ष 2024 में 822 दुष्कर्म , 164 महिला अपहरण तथा 25 दहेज हत्या कुल 1011 गंभीर महिला अपराध उत्तराखंड में दर्ज हुये हैंl जबकि ...