चतरा, जुलाई 24 -- कुंदा प्रतिनिधि वर्षों के इंतजार के बाद आखिरकार कुंदा प्रखण्ड के सुदूरवर्ती गांव चाया और हारूल में फिर से बिजली पहुंचने की उम्मीद जग गई है। बीते कुछ दिनों से इन गांवों में विद्युत आपूर्ति को बहाल करने का कार्य तेजी से चल रहा है। लंबे समय से अंधेरे में डूबे इन गांवों में एक बार फिर रौशनी लौटने वाली है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई, गर्मी में पीने का पानी, मोबाइल चार्जिंग और रात की सुरक्षा जैसे अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब जब गांव में बिजली आने वाली है तो सभी बेहद उत्साहित हैं। ग्रामीणों ने सांसद, विधायक और बिजली विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों की परेशानी अब खत्म होने वाली है। गौरतलब है कि लगभग तीन वर्ष पूर्व गांव में पहली बार बिजली पहुंच...