धनबाद, जून 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू में मंगलवार को विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है। परीक्षा बोर्ड की बैठक में बीएड सेमेस्टर वन व पीजी सेमेस्टर वन का रिजल्ट रखा जाएगा। बोर्ड से मंजूरी के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। वहीं परीक्षा बोर्ड की बैठक में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में से तीन वर्ष स्नातक की डिग्री के साथ बाहर (एग्जिट) निकलने वाले छात्रों के मामले पर भी मंथन होगा। तीन वर्षीय स्नातक कोर्स के साथ पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र-छात्राएं आवेदन कैसे देंगे, अन्य प्रक्रियाएं कैसे पूरी की जाएगी समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। बताते चलें कि एनईपी के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स में छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2022 में नामांकन लिया था। वर्ष 2025 में तीन वर्ष पूरा हो रहा है। यूजी सेमेस्टर छह की परीक्षा 12 जुलाई से संभाव...