धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के चार वर्षीय स्नातक कोर्स (सत्र 2022-26) के जिन छात्र-छात्राओं को तीन वर्षीय स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अब चौथे वर्ष की पढ़ाई नहीं करनी है। उन छात्रों को अपने कॉलेज (संबंधित विभाग) में एग्जिट आवेदन देना होगा। कॉलेज की ओर से उक्त आवेदन को विश्वविद्यालय भेजा जाएगा। उसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से ऐसे छात्रों को प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे संबंधित प्रस्ताव 19 सितंबर को विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लाया जा रहा है। डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय ने संबंधित फॉर्मेट तैयार कर लिया है। विवि की मंजूरी के बाद विवि की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए फॉर्मेट जारी कर दिया जाएगा। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में चार वर्षीय स्नातक कोर्स के रेग्यूलेशन 2024 के तह...