पूर्णिया, सितम्बर 12 -- रूपौली, एक संवाददाता। घर के समीप पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन वर्षीय बालक मनखुश कुमार की दु:खद मौत हो गई। घटना रूपौली थाना क्षेत्र के टीकापट्टी इलाके में घटित हुई। मृतक बालक के माता-पिता दशकों से बैदीरा टोला गांव में रह रहे थे। मृतक की मां मंजू देवी ने बताया कि उनका बच्चा खेलते समय अचानक घर के पास स्थित पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। घटना के समय बच्चे के गड्ढे में गिरने की बात किसी ने नोटिस नहीं की। जब परिवार के अन्य सदस्य खोजबीन करने लगे, तब पानी से बच्चे को बाहर निकाला गया। उसे रूपौली के रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में मातम छा गया है। स्थानीय लोग इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं और बच्चों की सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत पर जोर दे रहे हैं।...