एटा, जून 8 -- एटा। मेडिकल कालेज इमरजेंसी में बुखार पीड़ित तीन वर्षीय बच्चे को भर्ती कराया। चिकित्सक ने परीक्षण करने के बाद चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृत होने की जानकारी होते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। परिवारीजनों ने बताया कि बच्चे को तीन-चार दिन से बुखार आ रहा था। शुक्रवार शाम को हालत बिगड़ने पर इमरजेंसी लेकर आये। नगला सरजनपुर निवासी विमलेश ने बताया कि उनके पांच वर्षीय पुत्र कृष्णा को तीन-चार दिन से बुखार आ रहा था। इसका उपचार वह करतला चौराहा स्थिति क्लीनिक पर करा रहे थे। दो-तीन दिन उपचार चलने के बाद भी बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद वह शुक्रवार शाम पांच बजे उसको मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर आये। मेडिकल कालेज इमरजेंसी में चिकित्सक ने परीक्षण के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया है। मेडिकल कालेज इमरजेंसी में बच्च...