अररिया, दिसम्बर 7 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 में रविवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक तीन वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी। बताया गया कि यह ट्रैक्टर सड़क निर्माण कर रहे कंपनी का था जो बालू लदा था। हादसा इतना भयावह थी कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना तब घाटी जब ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को बालू अनलोड करने के लिए बैक कर रहा था इसी दौरान बच्ची ट्रैक्टर की जद में आ गई। मृतका की पहचान टेंट संचालक इसराज की पोती व शाकिब की पुत्री के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। उधर बच्ची की मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और घटना स्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति बिगड़ते देख निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी मौके से भाग निकले। ग्रामीणों के अनुसार हादसे में शामिल ट्रैक्टर नर...