कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से चल रही प्रथम रागेंद्र स्वरूप मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले रविवार को खेले गए। समापन समारोह में विजेताओं को मुख्य अतिथि संदीप जैन, डॉ. आशीष अग्रवाल, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, महीप सक्सेना, हेमंत तिवारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कार्तिक शुक्ला ने तीन वर्गों में खिताब जीतकर स्टार खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया। अंशिका गुप्ता व अदित्री कटियार ने दो-दो वर्गों में खिताब जीता। प्रतियोगिता के अंडर-17 मिक्स्ड डबल्स में श्रेयांशु रंजन-सिद्धि झा की जोड़ी ने रामजी दुबे-मंशा श्रीवास्तव की जोड़ी को 15-11, 15-5 से हराया। बालक अंडर-13 सिंगल्स में एस तनुष रेड्डी ने वत्सल शुक्ला को 15-8, 15-10 से हराया। अंडर-13 युगल में रुषांक मेहरोत्रा-एस तनुष रेड्डी...