प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 24 -- लालगंज। इलाके के अगई निवासी राजू ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि जमीन के विवाद में 22 सितंबर को दोपहर में गांव के सुरेश गौड़, राजेश गौड़, सचिन सहित तीन लोगों ने गाली-गलौच की। इसके साथ ही आरोपियों ने भाई पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। शोर मचाने पर लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सीओ से शिकायत की। सीओ की फटकार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...