हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- लालगंज । संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के असदनगर बतरौल निवासी सुमनेंद्र कुमार सुमन ने लालगंज थाना पर जमीनी विवाद में गाली गलौज, मारपीट, जान मारने का प्रयास एवं सोने की चैन छीनने,पिस्टल दिखाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज किए गए प्राथमिकी में बताया गया की 30 सितंबर को पीड़ित के बटाईदार ने फोन कर सूचना दिया कि लालगंज थाना क्षेत्र के अगरपुर निवासी त्रिभुवन राय एवं उनके दोनों पुत्र उसके जमीन को जोत रहे हैं। सूचना मिलते ही जब पीड़ित अपने जमीन पर पहुंचने के लिए घर से निकला तो उक्त जमीन से पहले शिव मंदिर के पास पहले से घात लगा कर बैठे पिता, पुत्र ने सुमनेंद्र कुमार सुमन पर लोहे की रॉड, लाठी, डंडा आदि से हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि मारपीट के दौरान त्रिभुवन राय के पुत्र क...