गिरडीह, फरवरी 8 -- सरिया, प्रतिनिधि। सखुआडीह गावं के समाजसेवी डिम्पल राणा समेत ग्रामीणों ने गावं के एक ही परिवार के तीन लोगों पर ग्रामीणों को धमकी देने एवं समाजसेवी के खिलाफ जान मारने का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। इस मामले में दो अलग-अलग आवेदन थाना में दिया गया है। डिम्पल राणा ने सरिया थाना प्रभारी के नाम पर तो ग्रामीणों ने एसडीपीओ को आवेदन देकर तीन लोगों पर आरोप लगाया है। जिसमें कहा कि आरोपियों के परिवार की एक महिला को लेकर परिवार में विवाद है। जिसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण पंचायत में शामिल रहा। जो इनलोगो को नागवार गुजरा। तब इनलोगो ने चन्द्रमारनी के एक होटल में मुझे मारने की साजिश रची। जिसकी जानकारी मेरे छोटे भाई को एक साथी ने दिया। फिर मेरे भाई ने मुझे इसकी जानकादी दी। जिसके बाद मैं मामले की जानकारी थाना को दे रहा हूं। ...