गोरखपुर, मई 8 -- पिपराइच। थाना क्षेत्र के ग्राम समदारखुर्द निवासी विवाहिता सदीकुन निशा की तहरीर पर पुलिस ने संगम विहार गली नंबर पांच मदीना मस्जिद नई दिल्ली निवासी पति फैयाज अंसारी, ससुर नूर मोहम्मद तथा सास कमरून निशा के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 21 मार्च 20 को बड़हरिया थाना गुलहरिया हाल मुकाम नई दिल्ली के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों तक परिजनों का व्यवहार ठीक रहा, लेकिन फिर उत्पीड़न करने लगे। कई बार सुलह की कोशिश की गई, लेकिन उत्पीड़ना बढ़ता ही गया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...