नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली पुलिस ने मधु विहार और मंडावली में हुई चाकूबाजी की दो वारदातों का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार नाबालिग शामिल हैं। दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं। आरोपियों ने बदले की नीयत से वारदातों को अंजाम दिया था। वारदात का मास्टरमाइंड सुहैल बताया जा रहा है। डीसीपी अभिषेक धानिया के मुताबिक, आठ नवंबर की रात करीब 10:56 बजे मंडावली थाने को सूचना मिली कि तालाब चौक के पास छह लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला किया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल किस्सू उर्फ कृष्णा और उसके साथी मोहित को अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ ही देर बाद रात 11:15 बजे मधु विहार थाने को एक और चाकूबाजी की सूचना मिली, जिसमें यश उर्फ पम्मा घायल हुआ था। जांच में सामने आया कि दोनों वारदातें एक ...