प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 28 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। गो तस्करी जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त तीन युवकों के खिलाफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने गिरोहबंद अधिनियम गैंगस्टर के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की तहरीर पर पुलिस ने गैंगलीडर राजकुमार उर्फ दादे निवासी चक्रपानपुर मिर्जापुर गैंग सदस्य बरकत अली निवासी त्रिलोचनपुर महादेल थाना जलालपुर जौनपुर, इस्लाम उर्फराजू खान निवासी दहियांवा, होलागढ़ प्रयागराज के खिलाफ गैगस्टर एक्ट की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में आरोपित इस्लाम उर्फराजू खान को आरक्षी संदीप कुमार की मदद से पुलिस ने शुक्रवार को भोर में गिरफ्तार किया है। विधिक प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...