गाज़ियाबाद, नवम्बर 20 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में गाली-गलौज का विरोध करने पर तीन लोगों ने युवक पर हमला कर दिया। हमले में युवक लहूलुहान हो गया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। लाल क्वार्टर सुदामापुरी में रहने वाले शनि का कहना है कि 17 नवंबर की शाम लगभग साढ़े सात बजे वह आदर्श कॉलोनी से होते हुए अपने घर जा रहा था। आदर्श कॉलोनी स्थित कृष्णा हॉस्पिटल के पास पहुंचने पर वहां रहने वाला अजय, उसका भाई और दोस्त प्रियाशु बिना किसी बात को लेकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने उस पर हमला कर दिया। शनि का कहना है कि मारपीट के दौरान उसके सिर और कान में गंभीर चोटें आईं। घटना को अंजाम देकर आरोपी हत्या की धमकी देते हु...