लखीमपुरखीरी, जून 28 -- महाराष्ट्र में एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित चल रहे तीन लोगों को पलिया के सिनेमा हाल चैराहे से पुलिस ने पकड़ा है। बताया जाता है कि महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तीनों को पकड़ा है और अपने साथ लेकर महाराष्ट्र ले गई है। जानकारी देते हुए पलिया थाने के थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को मादक पदार्थ में वांछित चल रहे तीन लोगों को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र पुलिस आई थी और मुखबिर की सूचना पर सिनेमा हाल चैराहे के पास से एक कार में सवार तीन लोगों को पकड़ा भी गया है। स्थानीय पुलिस की मदद से तीनों को पकड़कर थाने लाया गया और जानकारी करने पर पता चला कि तीनों महाराष्ट्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित चल रहे थे और पलिया होते हुए नेपाल भागने की फिराक में थे। जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस को काग...