बागपत, मई 25 -- बड़ौत तहसील क्षेत्र के कोताना गांव से पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का नामो निशान पूरी तरह से मिटाया जा रहा है। उनके परिजनों की संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित कर उसकी नीलामी की प्रक्रिया की गई थी। पिछले साल पांच सितंबर को कोताना गांव में परवेज मुशर्रफ की 13 बीघा जमीन की नीलामी की गई थी। जिसे बड़ौत के पंकज ठेकेदार सहित अन्य दो फर्म ने एक करोड़ 38 लाख 16 हजार में खरीदा था। जनवरी माह में जमीन की पूर्ण धनराशि गृह मंत्रालय के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक विभाग के खाते में जमा करा दी गई थी। जिसके बाद शनिवार को बड़ौत तहसील में जमीन के पर्यवेक्षक ने लखनऊ से पहुंचकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया कराई और पंकज ठेकेदार सहित अन्य दो फर्मों के नाम जमीन को दर्ज करा दिया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का पर...