पाकुड़, दिसम्बर 14 -- महेशपुर, एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के कुशालधारा गांव निवासी सह वादी राजीव कुमार सिंह ने शुक्रवार शाम को थाना में आवेदन देकर शहरी गांव निवासी सह नामजद आरोपित दिनेश कुमार सिंह, गिरधारी सिंह एवं नरेश कुमार सिंह के खिलाफ जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। वादी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि विगत पांच दिसंबर को बलियाडंगाल गांव के करूण साह के घर में भोज खा रहा था। इसी दौरान नामजद आरोपित दिनेश कुमार सिंह ने वादी को फोन करके बुलाया कि बहुत जरूरी काम है, इसीलिए घर से बाहर आओ वादी का आरोपित के साथ जान पहचान था। इसलिए वादी उसके बात पर बाहर आ गया। वादी ने बाहर आकर देखा कि तीनों आरोपित एक ही जगह पर खड़े हैं। इसी दौरान तीनों ने वादी को दारू पिलाने की बात करते हुए रुपया मांगने लगा। रुपया ...